महराजगंज क्षेत्र के एबीएस इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विगत 8 फरवरी को जौनपुर के सनबीम स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी यादव साक्षी साहू व सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली तृषा आस्था व छात्र प्रियांशु को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर सतीश सिंह ने कहा विद्यालय के बच्चों ने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया।इस दौरान मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्पोर्ट्स टीचर अवधेश मिश्रा वह जितेंद्र को दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर आरती सिंह रोहित सिंह पूनम ममता सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।











