केराकत जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रा अधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण के तहत चलाए जा रहे अभियान एवं गिरफ्तारी में आज दिनांक 11-2-2020 को केराकत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली कि मुखबिर खास की सूचना पर यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर का वांछित अभियुक्त गोरख यादव उर्फ कृपा शंकर यादव पुत्र भुल्लन यादव ग्राम देवकली थाना केराकत जनपद जौनपुर को आज दिनांक 11-2-2020 को समय करीब 6:00 बजे देवकली बाजार से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार, एसएसआई हरिप्रकाश यादव ,उप निरीक्षक राकेश कुमार ,कांस्टेबल इरफान अली ,कांस्टेबल इमरोज खान ,कांस्टेबल अखिलेश कुमार ,कांस्टेबल सुशील सिंह आदि हमराहीगण रहे। इसके ऊपर केराकत कोतवाली में ही लगभग 9 मुकदमे दर्ज हैं इस अभियुक्त के गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।











