जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता में नगर के होटल रघुवंशी में ईपीएस एवं पारिवारिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर जोन ट्रेनर पुनीत अग्रवाल ने अपनी प्रभावशाली ट्रेनिंग के जरिए उपस्थित सभी मेंबरों को प्रभावशाली बोलने की कला के कई आवश्यक बिंदुओं से परिचित कराया। उन्होंने बोलने की शैली के द्वारा श्रोताओं को किस प्रकार प्रभावित एवं मंत्रमुग्ध कर सकते है इस विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग से प्रभावित होकर नए मेंबर प्रदीप वर्मा, धीरज गुप्ता, श्वेता बाधवा, चित्रगुप्त वाचस्पति, गायत्री जायसवाल ने पहली बार मंच से अपनी बात रखकर ट्रेनिंग को सार्थक बनाया। इस दौरान मंडल प्रशिक्षक ने सभी को गेम के जरिए एवं विचारों व उदाहरण से अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाकर जीवन शैली को आनंदपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण जीवन जीने के कई रहस्यों से परिचित कराया। मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अत्यंत शानदार ट्रेनिंग की प्रशंसा करते हुए पुनीत अग्रवाल के द्वारा दिए गए टिप्स से अपनी बातों को प्रभावशाली करने एवं जीवन को व्यवस्थित करने की अपील किया। पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, शशांक सिंह रानू, रत्नेश गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल इत्यादि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन करने पर बल दिया। वहीं अर्चना सिंह, संजीव जायसवाल एवं संतोष अग्रहरी ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक रामकृपाल जायसवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश जायसवाल, गौरव सेठ, अमित निगम, दिलीप सिंह, मनीष तिवारी, दीपक वाधवा, संदीप सेठी, संजीव जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल जायसवाल, संतोष अग्रहरी, नीरज जायसवाल, सतवीर चितकारिया, मनीष चौरसिया, प्रदीप वर्मा, दिलीप जायसवाल, धीरज गुप्ता, प्रदीप सिंह, उत्कर्ष सेठी, चंदन सिंह, चेसीरेट चेयरपर्सन किरन सेठ, बबिता जायसवाल, वंदना गुप्ता, नीलम जायसवाल, अनिता सेठ, सोनी जायसवाल, जूही वर्मा, सिमरन तिवारी, आरती जायसवाल, पिंकी जायसवाल, शालिनी निगम, सीमा अग्रहरि, ज्योति जायसवाल, शालू चित्रगुप्त आदि मौजूद रहे।












