बाल मेला समारोह धूम धाम से मना, बच्चों, और बच्चियों ने रँगा रंग एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुति कर मन मोहा
बदलापुर जौनपुर
तहसील क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव स्थित बल्देव कान्वेंट स्कूल रविवार बाल मेला समारोह का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अथिति विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने अविभावकों से अपने बच्चो के स्वर्णिम भविष्य को संजोने की जरूरत बताई है।
उन्होंने कहा कि बदलते समाजिक परिवेश में बच्चों के स्वर्णिम भविष्य संजोने के प्रति अविभावकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने कीआवश्यकता है, यदि जरा भी लापरवाही हुई तो वेकुम्हार के कच्चे घड़े के समान उनके हृदय में दरक बन जाएगी ,इस लिए विद्यालय ब्यवस्था के साथ अविभावकभी बच्चो को सवारने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करे। विशिष्ट अथिति राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चो के विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रम अहम कड़ी मने जाते है। वही पाल्यो के स्वर्णिम भविष्य में स्कूल के शिक्षकों से ज्यादा अविभावकों का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माली के फुलवारी की तरह यह विद्यालय सजाया गया है, विद्यालय परिवार , कार्यक्रम प्रस्तुति में बच्चों , शिक्षकों को धन्यवाद के पात्र है।
कार्य की अध्यक्षता अध्यक्षता अध्यक्ष डा0 शरद चन्द्र दुबे, संचालन आर ए यादव, ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथित विद्यायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किय्या।ततपश्चात विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र का भव्य स्वागत करते हुए प्रिंसीपल दुर्गेश शुक्ल ने अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। पुनः छात्रा नेहा विश्कर्मा द्वारा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र की बनाई गई तस्बीर को प्रदान की।
उसके बाद विद्यालय के बच्चों प्रमुख रूप से अंजलि, कोमल सुमित काजल सृष्टि , रिया,मनीषा,शबनम, सोनम,नेहा पायल रुचि अंशिका कामिनी खुशी नितिन, स्नेहा अंजलि आराध्य रिंकी ,इरफान, ने लूंगी गीत ,नाटक, कौवाली , प्रहसन सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक विभिन्न सांस्कृतिक रँगा रंग कार्य क्रम प्रस्तुति कर उपस्थित लोग का मनमोह लिया, तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मे अविभावकों ने अपने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार देते रहे । बाल मेला के मौके पर बच्चो और बच्चियों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाये गए, और अंत मे अविभावकों ने अपने पाल्यो के साथ व्यजनों को चखकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत मे बच्चो जान्हवी,उजाला विश्कर्मा ने लकी ड्रा का कूपन भी निकलवाया गया । पर्ची निकलने पर प्रथम पुरष्कार , द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रिंसीपल राज , नाथ उपाध्याय ,सुरेश चौहान , संदीप पाठकअंकुश सिंह, राम जीत यादव फूलचन्द्र विश्कर्मा ,आशीष शर्मा सीमा विश्कर्मा, प्रिंसीपल दुर्गेश शुक्ल अनीता , शैलजा लक्ष्मी उत्तम दुबे ,सतीश अंजू नीतू सन्ध्या ,अर्चना सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कार्य क्रम के अंत मे प्रबन्धक रामाज्ञा शुक्ल ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किय्या।












