जौनपुर । युग पुरूषोमम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का षुभ 132 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ से बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम सुबह साढ़े चार बजे से वेद मांगलिक षहनाई ऊषा कीर्तन से हुआ। साढ़े आठ बजे से श्री श्री ठाकुर जी की मनमोहक षोभायात्रा उत्सव स्थल से निकालकर नगर का भ्रमण करके उत्सव पण्डाल में समाप्त हुई। दोपहर में श्रीश्री ठाकुर जी की दिव्य भागधारा पर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर झारखण्ड मुख्य सत्संग केन्द्र से आये डा0 मधुप कुमार ने श्रीश्री ठाकुर के दिव्य जीवन पर बड़े सुन्दर ढंग से प्रकाष डाला। उन्होने कहा कि ठाकुर बताये मार्ग यजनए याजनए ईष्टभृत्ति से सभी दुख और परेषानियों का निवारण संभव है। जो दीक्षा ग्रहण कर सत्कर्म के रास्ते पर चलता है उसका जीवन धन्य हो जाता है। उन्होने कहा ठाकुर ने कहा है कि सर्वप्रथम हमें दुर्बलता के विरूद्ध युद्ध करना होगाएसाहसी बनना होगाए वीर बनना होगाए थोड़ी सी दुर्बलता रहने पर तुम ठीक ठीक अकपट नहीं हो सकोगेए और जब तक तुम्हारे मन मुख एक नहीं एक नहीं होते तब तक तुम्हारे अन्दर की मलिनता दूर रही होगी। दुर्बल हृदय में प्रेम भक्ति का स्थान नहीं होता। दुर्बल मन चिरकाल संदिग्ध रहता है। वह कभी भी निर्भर नहीं कर सकता। जब तक ईष्ट में पूरा विष्वास न हो सफलता नहीें मिल सकती। उत्तराखण्ड के नरेन्द्र नाथ चटर्जीए छपरा बिहार के पषुपति नाथ सिन्हाए पीली भीत के दीपांकर मण्डलए गोरखपुर के प्रकाष झाए इलाहाबाद के पंकज सिंहए वाराणसी के तापस नन्दी आदि ने श्रीश्रभ् ठाकुर के बहुआयामी व्यक्तित्व पर व्याख्यान दिया। सभा का संचालन स्थानीय ऋत्विक काली प्रसाद सिंहए धन्यवाद ज्ञापन डा0 प्रसाद सिंहए एवं डा0 नीलेष श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर मातृ सम्मेलन आस पास के जनपदों से आयी माताओं नेनारियों के उदेदष्य से श्रीश्री ठाकुर की वाणियों एवं नीतियों पर प्रकाष डाला। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डना व संचालन डा0 पंखुड़ी श्रीवास्तव ने किया। उत्सव में मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्ष दिया गया एवं मरीजों की निःषुल्क जांच और दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में स्ािानीय सत्संग बिहार के कर्मियों का सहयोग रहा।











