नौ किमी की मैराथन दौड़ में
इलाहाबाद के अब्दुल बारी विजयी ;
28 मिनट में पूरी की 9 किमी की दौड़ पहले स्थान रहे मछलीशहर।चंद्रावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मिनी मैराथन दौड़ रविवार सुबह सात बजकर 45 मिनट से नगर के बरईपार चौराहे से शुरू हुयी। दौड़ में विभिन्न जिलों से आए लगभग छह दर्जन युवाओं ने प्रतिभाग लिया । मैराथन दौड की शुरूआत कोतवाल मछलीशहर पंकज पांडेय एवं समाजसेवी रणजय सिंह ने फीता काटकर किया। लगभग 6 दर्जन के करीब धावकों ने दौड़ में भाग लिया है। दौड़ 7 बजकर,45मिनट पर सुबह सुरु हुए और 8 :15 पर समाप्त हुई ।धावकों के लिए रास्ते मे पानी और मेडिकल सुविधा के लिए एम्बुलेंस भी थी । कोतवाल पंकज पांडेय और सीओ विजय सिंह सुरक्षा का प्रबंध देख रहे थे बरईपार से मछलिशहर का मार्ग 1 घण्टे पूर्व सुरछा के लिहाज से बंद कर दिया गया था जिससे धावकों को कोई दिक्कत न हो ।रास्ते मे लोग धावकों का हौसला आफजाई कर्रने के लिए रास्ते मे उनका हौसला बढ़ा रहे थे । जिसमे पहले स्थान पर इलाहाबाद के अब्दुल वारी प्रथम और बाराबंकी के कुसमेश दूसरे पर और कौशाम्बी के संदीप तीसरे पर रहे धावकों में प्रथम स्थान पाने वाले को 30 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 20 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 15 हजार का इनाम दिया गया है। 9 किमी की दौड़ बरईपार उत्तरी छोर पर समाप्त हुई ।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति बी एच् यू गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा खेल से तन और मन दोनों का विकाश होता है ।
मुंबई विस्वविद्यालय के कुलपति संजय देश मुख ने कहा कि हमारा देश युवा है और युवाओं को सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा ।
संचालन विनोद सिंह ने किया। आयोजक अमित मिश्रा ने लोगो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अजय मिश्रा भाजपा नेता राघवेन्द्र मिश्रा दीना तिवारी दिनेश मिश्रा पुजारी सेठ आदि रहे











