जौनपुर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव व वाराणसी स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी फौजदार सिंह अखिलेश आज नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर श्री प्रवीणमणि त्रिपाठी से अनौपचारिक मुलाकात कर वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं के बिषय में चर्चा किये।जिला विद्यालय निरीक्षक ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वित्त विहीन परिवार के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।शिष्ट मंडल में प्रधानाचार्य महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामधर मिश्र,महामंत्री शरद सिंह,उपाध्यक्ष विकास सिंह एवं अंकित पालीवाल उपस्थित रहे।