शासन द्वारा पहली किस्त 11 करोड़ जारी—
मुंगराबादशाहपुर । बहुप्रतीक्षित प्रयागराज मार्ग पर इटहरा-कोदहू बाईपास मार्ग निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है। जाम से निजात के लिए 59 करोड़ लागत से बनने वाले 8.4 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए शासन द्वारा 11 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई ।
जानकारी के अनुसार विधानसभा में मुंगरा बादशाहपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कैंसिल हो जाने पर दिनांक 19/12/2019को विधानसभा में मुंगरा बादशाहपुर की विधायक पटेल जी ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर अवगत कराया था कि जनपद जौनपुर में स्थित मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के मध्य से रेलवे लाइन गुजरती है। इस कारण रेलवे फाटक बंद हो जाने से यहां प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। चूंकि मुख्य मार्ग नगर में अत्यधिक संकरा है। जिसके कारण जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर है। जिस पर बड़ी संख्या में भारी तथा हल्के वाहनों का आवागमन होता है। उक्त समस्या के समाधान के लिए नगर के बाहर से बाईपास बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। उक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए -मुख्यमंत्री केशव प्रसाद जी ने आदेशित किया था कि इसे कार्य योजना में लेकर बजट आवंटित कर दिया जांय।जिसका परिणाम यह रहा कि शासन द्वारा पहली किस्त 11करोड़ जारी कर दी गई है। किस्त जारी होते ही पूरे नगर व क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ सुषमा पटेल को बधाई दी।