जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत मे एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल ग ई।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अर्सिया गांव निवासी 35 वर्षीय रामसबद राम की पुत्री नीलम मगंलवार को देर शांम ललगभग चार बजे के आसपास थाना क्षेत्र के अतरौडा गांव के पास सरसो के खेत मे लाश देखी ग ई।लोगो ने इसकी सूचना 112नम्बर पुलिस को दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामविलास राम चौकी प्रभारी विवेक तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे ले लिया।वही नीलम के परिजन पहुच कर शव को पहचाने जिसमे गला डुपटे से कसा गया था।वही मृतक नीलम के पिता ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे भोर मे उसके पत्ति नरेश निवासी मंझरिया थाना पव ई जिला आजमगढ़ ने फोन करके आऐ और बिजेथुआधाम मे दर्शन कराने हेतु बाईक से ले ग ए।और देर शांम उसकी लाश सरसो के खेत मे मिला।वही पुलिस घटना की सच्चाई पता करने मे जुट ग ई।मृतक की शादी आठ साल पहले हुई थी।करीब एक साल से अपने मायके माता पिता के पास रहती थी।वही घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज जीतेन्द्र कुमार दूबे पहुंच कर मौका मुवायना किया।पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।