पार्टी की सदस्यता लेने वालों को दल के प्रति निष्ठा रखने की कही गई बात
भदोही। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माबूद अंसारी सोमवार को नगर के चौरी रोड स्थित ई केयर इलेक्ट्रॉनिक में पहुंचे। जहां पर उन्होंने दुकान के मालिक इस्माईल अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने वामिक खां निवासी मोहल्ला जमुन्द, सफीउर्रहमान निवासी जमुन्द, एहतेशाम अहमद निवासी काशीपुर दरोपुर व अरशद अंसारी आलमपुर निवासी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग पार्टी की गरिमा बनाए रखेंगे व उसके सिद्धांतो का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे। साथ ही पार्टी को जन-जन तक वह पहुंचाने का काम करें। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी ने जिले में पार्टी को मजबूत बनाने में तमाम बिन्दुओं पर बातचीत और चर्चा भी की गई।
इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता एजाज़ अहमद अंसारी, रजत पांडेय, आदिल सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।