जौनपुर।सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में सीनियर छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्र-छात्राओं ने विदाई सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,गीत एवं एकांकी प्रस्तुत कर अपने वरिष्ठों को सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर ने छात्रों से कहा कि सागर की खोज में नदियों का जाना तजुर्बा है, अपितु नदियों की खोज में सागर का जाना अजूबा है।शिक्षक ऐसे सागर हैं जो छात्र रूपी नदियों को खोजकर अजूबा करते हैं।उन्होंने अपने छात्र जीवन और प्राइमरी के शिक्षकों को याद करते हुए कहा आज जो कुछ भी हूँ उन्हीं की बदौलत हूँ।उन्होंने प्री-प्राइमरी की अध्यापिकाओं का सम्मान किया और बच्चों को गरीबों व असहायों की सेवा करने की प्रेरणा दी। उनके इस संबोधन से समारोह में लोग भावुक हो उठे।वरिष्ठ प्रवक्ता पीएस यादव ने छात्रों से कहा कि संकल्प और संघर्ष जीवन की दो योग्यताए हैं, जो असम्भव को भी सम्भव बना देती है।विद्यालय के कैप्टन अभिषेक सिंह ने अपने अनुभव बताए।अन्य विद्याथियों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज मिश्र, अरविंद मिश्र,आरआर प्रसाद,परवेज अहमद,चंचल सिंह,सौरभ सिन्हा, नीलम मिश्रा,मंजुला राय, माया राय आदि उपस्थित रहे। संचालन कालेज छात्रों ने संयुक्त रूप से किया।