राज्यमंत्री शहरी नियोजन उ.प्र.सरकार गिरीश चन्द्र यादव द्वारा थाना कोतवाली अर्न्तगत स्थित विष्णु मोटल में 650 कम्बल गरीबों में वितरण किया गया। मां राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए अग्रसर है । सरकार द्वारा गरीबों के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह, नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह, कृष्णानन्द पाण्डेय ,राजेश सिंह अनुराग सिंह, कृष्ण चन्द्र मौर्य, अरविन्द पाण्डेय सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्र्रतिनिधि राज्यमंत्री अजय कुमार सिंह ने किया ।