मड़ियाहूँ। आजाद चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर नं.2 मड़ियाहूं में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम गोविंद पांडेय एवं पंडित राम अधार पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं की पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर. एन. त्रिपाठी (सदस्य उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग) तथा विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक डॉ लीना तिवारी रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.सत्येंद्र प्रसाद मिश्र (पूर्व कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय) ने की।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर. एन. त्रिपाठी ने कहा कि संस्कारों और सुविचारों की कमी इस देश की सबसे बड़ी समस्या है। विधायक लीना तिवारी ने कहा कि आज फिर से एक विचार क्रांति की आवश्यकता हैअध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि आज शिक्षा हो या राजनीति सभी क्षेत्र में अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों का पालन आवश्यक है और इसलिए महापुरुष स्मरणीय है। विद्यालय के प्रबंधक प्रो. चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सदवृत्तका पालन आवश्यक है ।उन्होंने बताया कि आज ट्रामा सेंटर की 95% दुर्घटनाएं केवल अहं की मनोवृति के कारण है कुल स्वास्थ्य बजट का 78 से 82% केवल उचित आहार-विहार के पालन न करने के कारण है जो देश के कुल पेट्रोलियम खर्च के बराबर है और सदाचार द्वारा बचाया जा सकता है ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति द्वारा एक गरीब छात्रा को साइकिल वितरित की गई कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को गजेंद्र प्रसाद भटनागर और श्री राम मेडिकल तथा पूर्वांचल पैथोलॉजी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम संरक्षक पंडित गौरीशंकर त्रिपाठी ने स्वतंत्रता सेनानियों के राष्ट्रीय मूल्यों पर चिंतन एवं आचरण पर बल दिया । सभा को पंडित लल्लन प्रसाद मिश्र, डॉ राजेश त्रिपाठी, डॉ फौजदार यादव, बृजेश मिश्र एडवोकेट ,सुरेश पाठक महेंद्र तिवारी, पंडित बाबुल नाथ दुबे डॉ राकेश उपाध्याय ,बृजकिशोर तिवारी ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर छविनाथ दुबे, दिनेश कुमार पांडे ,संतोष कुमार दुबे, स्वामीनाथ दुबे ,रामलाल दुबे,सुरेश कुमार दुबे, रामजी मौर्य ,जटाशंकर पांडेय ,राजेंद्र पांडेय, चंद्रभान यादव ,विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की तरफ से उमेश पाठक ,अनिल पांडेय ,संजीव दुबे, राजाराम ,शशिकांत ,संतलाल यादव, लालमणि यादव, सुरेश यादव, गीता यादव ,बिंदु यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रख्यात कवि सभाजीत द्विवेदी” प्रखर” ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चंद्र भूषण पांडेय ने किया।