जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि शहर में भ्रमण कर अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री गणपति पूर्जा महा समिति तथा मरकाजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में जिलाधिकारी द्वारा स्टेशन पर गरीबों को ऊनी टोपी पहनाई गयी। भण्डरी रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने तथा रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने जिला पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल पर अस्थायीं रैन बसेरा तथा अलाव का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल को रैन बसेरे में अच्छी गुणवत्ता के कम्बल उपलब्ध कराने तथा साथ ही महिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में भी गद्दे तथा कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोतवाली चौराहे पर गरीब, असहाय को ठिठुरते देख कंबल ओढ़ाया। इसीक्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्टेªट तथा अधी0 अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा मानिक चौक, रास मण्डल जगन्नाथ मंदिर, जेसीज चौराहा, सिपाह, बस स्टेशन तथा लाइन बाजार में अलाव का तथा बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया।