नौपेड़वा :यादवेश इंटर कालेज मैदान मे चल रहे विराट क्रिकेट टुर्नामेंट मे सपा नेता लकी यादव भी अपने कालेज श्रीराम पीजी कालेज आदमपुर निगोह और कान्हापुर के बिच हुये मैच मे क्रिकेट खेल दर्शकों का मन मोहा पहले बल्लेबाजी करते हुये कान्हापुर की टीम 15 ओवर मे 100 रन बनाकर श्रीराम पीजी कालेज की टीम को 101 रनो का लक्ष्य दिये जिसे श्रीराम पीजी कॉलेज ने 11वे ओवर मे मृत्युंजय यादव की नाबाद 65 रनो की अर्धशतकीय पारी से विजय हासिल किया मृत्युंजय यादव मैन आफ दी मैच रहे रोचक बात यह रही कि कमेटी के आग्रह पर श्रीराम पीजी कॉलेज के कप्तान लकी यादव ने अपने हाथों मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया और सभी का स्वागत किये समाजसेवी आर.बी.यादव श्रीराम पीजी कॉलेज की टीम का लगातार उत्साह वर्धन करते रहे कमेंट्री म़गला यादव किये अम्पायर की भूमिका में मो०अनीश और संदीप सिंह रहे आयोजन समिति ने सभी का आभार प्रकट किया।