व्यापारियों (सर्राफा व्यवसाइयों) में दिखा आक्रोश!
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ व पुलिस के बीच घंटों चला बातचीत का सिलसिला आखिर में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सेठ, जितेन्द्र जी, रवि सर्राफ के समझाने पर हुए तैयार।
हुकुलगंज के आरती ज्वेलर्स के मालिक सतीश चंद्र सेठ
की निर्मम हत्या के विरुद्ध कल रात्रि से लेकर आज दोपहर 3:30 बजे तक सर्राफा व्यवसायी व पुलिस प्रशासन के बीच घंटों तक हत्या व लुट के बाबत बातचीत हुई।
माननीय श्री प्रदेश अध्यक्ष जी ने इस दौरान सभी लोंगो व जनमानस से ये अपील की कि शांति पूर्वक (मृतक) सतीश जी के अत्योष्टि की जाये,व किसी भी प्रकार का उपद्रव न की जाये, नाही मृतक को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति हो, पोस्टमार्टम होंने के बाद उन के शरीर को पुरे विधिविधान से अन्त्योष्टि की तैयारी की जाये।
इसी क्रम में सर्राफा व्यवसायी व अन्य व्यवसायिक संगटन के काफ़ी लोंगो ने दोषियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही (इनकाउंटर) व लुटे गए जेवरो की बरामदगी हो व पीड़ित परिवार को 1 करोड की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने की माँग डी०एम० श्री कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह जी से की। व जल्द मा० मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर व्यापारियों को न्याय व सुरक्षा मुहैया कराने की बात मजबूती से रखेगा।
इस बात को सभी स्वर्णकार बन्धुओं से बातचीत कर आगे की रणनीति बनाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने सरकारी (प्रशासन) महकमे से माँग की ठण्ड के समय लुट,हत्या, छिनैती बढ़ जाती है जिसमे स्वर्ण व्यवसायियो के साथ ये घटनाये ज्यादा होती है।
अत: महोदय से यहआग्रह है की ज्वेलर्स की दुकानदारो व कारीगरो की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान दे, तथा ग्रामीण व शहरी छेत्र मे पुलिस दस्ता (गस्त) ज्यादा से ज्यादा हो।
स्वर्ण व्यवसायी से अपील की कि दुकानों में सुरक्षा के प्रयोक्त साधन का इंतजाम हो
जैसे सीसीटीवी, शटर के आगे चैनल, लाईट की पूर्ण व्यवस्था, व किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर फ़ौरन 112 / 100 नम्बर पर डायल कर सुचना दे! तथा नजदीकी थानेदार से सम्पर्क कर पूर्ण विवरण उसे दे व अपने व्यवसायिक संगठन के लोंगो को भी इसकी जानकारी प्रदान करे। जिससे तुरंत आवश्यक कार्यवाही हो।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सेठजी के नेतृत्व में वाराणसी जिले के उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला इकाई, मण्डल इकाई, के काफ़ी सदस्यगण व पदाधिकारीगण मौजूद थे । जिला अध्यक्ष श्री शिव शंकर सेठ के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी व सदस्य, पंचकोशी के अध्यक्ष पंचम सेठ के साथ पंचकोशी स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य, वाराणसी स्वर्णकार ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र सेठ के साथ शिवपुर स्वर्णकार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे तथा रवि सर्राफ,जगजीत सिंह जी, कमल कुमार, सुरेन्द्र सेठ, बद्री सेठ, विष्णु दयाल सेठ, प्रकाश सेठ, अमित सेठ तथा कई फ्रन्टल संगठन के लोग रहे ।