जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाइवे पर हुई सड़क हादसों में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल युवक का इलाज वाराणसी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार छाछो गाँव निवासी 23 वर्षीय रत्नेश पुत्र गुलाब अपने दोस्त सिद्धांत पुत्र शेखर के साथ रात साढ़े नौ बजे घर से पैदल मछलीशहर आये। वहा अपने मित्र मनीष से बाइक लेकर किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर की तरफ गये थे। ढाई बजे रात लौटते समय जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहाँसापुर गाँव के निकट उनकी बाइक हाइवे पर खड़ी एक डी सी एम में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सिद्धान्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रत्नेश को एम्बुलेंस से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ हालात में सुधार न देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। जहाँ उसका इलाज चल रहा। उसकी हालत वहाँ नाजुक बनी हुई है। जबकि एक अन्य दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की श्रीनेतगंज बाजार के पास उक्त हाइवे पर ही अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मौत हो गई है। पुलिस उसके शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है। दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घटना के बाद पुलिस ने डीं सी एम को कब्जे में लिया है।