साफ सफाई के साथ शुरू हुआ एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर।
सिकरारा।
क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर के सुभारम्भ विश्वम्भर नाथ मंदिर विसावा,प्राथमिक विद्यायल विसावा,स्वास्थ केंद्र विसावा में हुआ।शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक डॉ0 विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सभी स्वयं सेवक राष्ट्र निर्माण व समाज के प्रति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करे।स्वयं सेवक समाज की एक धुरी है साथ ही स्वयं सेवक अपने सामाजिक दायत्व को समझते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने का कार्य करे।कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पहले स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल के आस पास की सफाई करके आम जनमानस को संदेश दिया कि अपने आस पास सफाई रखे जिससे रोगों से बचा जा सके।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू सिंह,डॉ0संजय सिंह,डॉ0अखिलेश सिंह,डॉ0मधुबाला मिश्रा, डॉ0इंदुमती यादव,डॉ0सुधाकर सिंह,डॉ0आकांक्षा यादव,डॉ0लालचंद मौर्या, डॉ0महेश मौर्या, डॉ0सतीश कुमार,बिशम्भर नाथ सिंह,जयशंकर तिवारी,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह ने किया।