रिपोर्ट- आकाश मिश्रा (शनि)
जौनपुर- सिकरारा- एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स, संस्था द्वारा श्री सन्दीप पाण्डेय को एन्टी क्रप्शन एंड क्राईम कंट्रोल फोर्स के द्वारा जौनपुर जिला डिस्ट्रिक्ट चीफ नियुक्त किया गया है। श्री पाण्डेय मूल रूप से सिकरारा के सतलपुर गांव के निवासी हैं एवं उनके नियुक्ति होने पर उनके निवास स्थान सतलपुर में पहुंच कर राज पांडेय , वाजिद अली, आकाश मिश्रा (शनि), सुनील मिश्रा , प्रमोद शुक्ला, नरेन्द्र यादव ने पहुंच कर बधाई दी एवं उनको शुभकामनाये दी।
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स का उदेश्य
सिकरारा- संपूर्ण प्रभुसत्ता संपन्न राष्ट्र भारत की एकता अखंडता और विधि द्वारा स्थापित संविधान के अन्तर्गत कार्य करते हुए अपने महान राष्ट्र के समस्त नागरिकों को बिना किसी जाति लिंग भाषा संप्रदाय आर्थिक स्तर क्षेत्र के आधार पर घृणा, द्वेष प्रेम की भावना किये, उन्हें उनके हिस्से के नागरिक अधिकारों की प्राप्ति सुनिश्चित कराने और उनसे उनके नागरिक कर्तव्यों और दायित्वों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु, समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, सामाजिक असामान्ता जनित अस्पृश्यता या कन्या -भ्रूण -हत्या निवारण, पर्यावरण, श्रमिक समस्या, महिला एवम बाल सुरक्षा आदि के लिए कार्य कर सबके लिए विकास के समान अवसरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जनता को जागरूक करने के लिए जन सभाएं, नुक्कड़ सभाएं, पद यात्राएं, जुलूसों, धरनों, प्रदर्शनों द्वारा जन – जागरण और सरकार शासन प्रशासन से पत्र -व्यवहार, स्टिंग – आपरेशन और अन्य प्रकार से सबूत जुटा कर न्यायालय या अन्य विधि – सम्मत व्यवहार के माध्यम से समस्या के समाधान निकालने में सहयोग कर अपने देश के नागरिकों की सेवा कर राष्ट्र के विकास में योगदान सुनिश्चित करना।