थानागद्दी। क्षेत्र के बेहड़ा गांव के एक प्रवक्ता की बेटी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी स्नातकोत्तर में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएचयू में आयोजित हुए 101वे दीक्षांत समारोह में स्वर्णपदक से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ। शिक्षक की बेटी को गोल्डमेडल मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहड़ा गांव के रहने वाले विनय कुमार सिंह श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी में विज्ञान के शिक्षक हैं। बेटी रक्षिता सिंह ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की परीक्षा में विश्व विद्यालय स्तर पर सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने पर बीएचयू के 101वे दीक्षांत समारोह में गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया। बेटी को मिली इस सफलता पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
मंगलवार को घर पहुंचने पर लाड़ली की मां ने आरती उतार कर बेटी का स्वागत किया। रक्षिता को मिली इस सफलता के पीछे माता-पिता व गुरुजनों को श्रेय दिया है। बात दें कि रक्षिता स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर में जीआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है और इसके बाद पीएचडी करने जा रही हैं। बेटी की इस सफलता पर क्षेत्र के शिक्षक ताड़केश्वर सिंह, ध्रुव सिंह, ओमकार सिंह, चंद्रभान सिंह, चौहार्य सिंह, बच्चन सिंह आदि ने उनके घर पर पहुच कर बधाई दी।












