ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मछलीशहर के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल ने जफराबाद विधानसभा के नेवढ़िया मण्डल में नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर आम जनमानस को सम्बोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि यह देश आज ही नहीं हजारों वर्षों से षड़यंत्र का शिकार रहा,2014 से 5 वर्षों के कार्यकाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया इस देश के 130 करोड़ लोगों की आवश्यकता के अनुरूप 5 वर्षों में आवश्यकता की पूर्ति के लिए देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उज्जवला गैस प्रधानमंत्री आवास शौचालय सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली जैसी सैकड़ों योजना के माध्यम से देश की गरीब जनता को के जीवन स्तर को उठाने का काम किया और 2019 के दूसरे कार्यकाल में अब देश की आकांक्षाओं की पूर्ति करने का कार्यकाल है हमारी पार्टी की मूल विचारधारा जो एक देश एक विधान एक प्रधान है धारा 370 35a तीन तलाक समान नागरिकता जैसे अनेक मुद्दे भाजपा के संकल्प पत्र में मे थे यह कोई आज का मुद्दा नहीं,नागरिकता संशोधन कानून 12 दिसंबर को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद यह कानून पूरे देश में समान रूप से लागू हुआ इस देश में जयचंद्र जैसे लोगों की शक्तियां हैं जो भारत को विश्व गुरु बनने से रोकने की दिशा में काम करती हैं और हिंदू मुस्लिम के बीच में भेदभाव पैदा करने का काम करता है आंकड़ों के अनुसार जब पाकिस्तान अलग हुआ तब पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 23% थी जो आज 3.2% हो गई है बांग्लादेश में 22 %धार्मिक अल्पसंख्यक थे जो आज 7.8 % हो गए हैं इन करोड़ों हिंदू अल्पसंख्यकों का क्या हुआ जो इनकी जनसंख्या कम हो गई इन पर जो अत्याचार हुआ लाखों-करोड़ों को जबरन धर्मांतरण करवाया गया इनके साथ अपरहण दुष्कर्म प्रताड़ना की गई और आज भी यह जारी है
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पाकिस्तान बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार के असंख्य शरणार्थियों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आया है, धर्म के आधार पर भारत विभाजन का दंश झेल रहे अगणित परिवारों को इससे नया जीवन मिलेगा उत्पीड़ित वयस्क एवं निराश्रितो को गले लगाकर वसुधैव कुटुंबकम की प्राचीन भारतीय परंपरा के अनुरूप यह निर्णय निश्चित ही एक गौरवपूर्ण भारत की परिकल्पना को चरितार्थ करता है इस निर्णय से हर भारतीय का मस्तक ऊंचा हुआ है । 72 सालों से जिन नागरिकों को पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में नागरिकता नहीं मिली भारत ने अपनी उदारवादी नीति के कारण नागरिकता दी जो लोग इतने साल से शरणार्थी बनकर इंतजार कर रहे थे उनको मोदी जी ने नागरिकता देने का काम किया आज पूरी दुनिया में 46 राष्ट्र मुस्लिम राष्ट्र घोषित हो चुके हैं और पूरी दुनिया में एक भी हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं है हिंदू को कोई शरण देने वाला नहीं हम नहीं देंगे तो कौन देगा इसके पहले भी कांग्रेश ने 9 संशोधन किए हैं यह कोई नई बात नहीं है यह मोदी जी ने 10 व संशोधन किया है इस विधेयक से किसी भारतीय नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है हां जो अवैध रूप से रह रहे हैं उनको जरूर खतरा है इस कानून से एनआरसी को मजबूती मिलेगी 26 सितंबर 1947 को महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा में खुले तौर पर घोषणा की थी पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख हर नजरिए से भारत आ सकते हैं अगर वह वहां निवास नहीं करना चाहते हैं उस स्थिति में उन्हें नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है।इसके पूर्व प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा देवेन्द्र सिंह पटेल तथा जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह की उपस्थिति में ग्राम रसुलहा में caa के मुद्दे पर समर्थन देते हुए मुबारक अली,हनिब खान सहित 5 परिवारो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास ओझा जी, जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा जी, मछलीशहर संयोजक अखिल प्रताप सिंह, जिला मंत्री चंदन गुप्ता जी, कार्यसमिति सदस्य पंकज पाठक, अंकित सिंह प्रिंस, राजेश तिवारी, सूरज मिश्र , रवींद्र सिंह, शेर बहादुर मौर्य उपस्थित रहे।