गाजीपुर को हरा वाराणसी ने जीता उद्घाटन
नौपेड़वा(जौनपुर) श्री यादवेश इण्टर कॉलेज के मैदान में रविवार को यादवेश क्रिक्रेट कप 35 वां वर्ष का शुभारंभ सांसद श्यामसिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच गाजीपुर बनाम वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी विजयी रहा।
मैच के शुभारंभ पश्चात सासंद द्वारा एक-एक खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें लोग लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर समभाव का ध्यान रखते है। उद्घाटन मैच में टॉस वाराणसी ने जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। विक्रम 8 छक्के 4 चौको की मदद से 86 रन बनाये। गेंदबाजी में गाजीपुर के आमिर ने दो विकेट चटकाए। जवाब में गाजीपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच विक्रम रहे। मैच के अम्पायर मोहम्मद इम्तियाज व आशीष रहे। कमेंट्री मंगल यादव दीपक यादव व स्कोरर विकास यादव ने किया। इस दौरान सेवानिवृत्त बीडीओ धर्मराज यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव, इंद्रपाल यादव, ब्रह्मदत्त यादव, विकास यादव प्रबन्धक, रिंकू निगम, अम्बरीश यादव, विमल यादव, पत्रकार अभिनय सिंह, अजय गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।