श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बदलापुर के तत्वावधान में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बदलापुर जौनपुर
बदलापुर तहसील क्षेत्र के दुगौलीखुर्द गांव में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बदलापुर,तेजी बाजार,समोद पुर के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन से पूर्व अघोरेश्वर महाप्रभु एवं परम् पूज्य गुरुदेव गुरु पद सम्भव राम सरकार की पूजा अर्चना किया गया।चिकित्सा शिविर में 665विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को चिकित्सकों ने परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया।चिकित्सा शिविर समापन के पश्चात कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एम एल सी वृजेश सिंह प्रिंसु ने गरीबों को कम्बल वितरित की।इस मौकेपर डॉ शशि प्रताप सिंह,डॉ प्रियंका सिंह चौहान,डॉ अरुण आर सिंह ,डॉ रमेश आर्य, डॉ प्रियरंजन,डॉ रोहित सिंह,डॉ मोनिका केशरवानी,डॉ जी टी गुप्ता,डॉ गुरुगोपाल सिंह डॉ नेहा सिंह,डॉ ए एन कौशिक,डॉ रत्ना प्रजापति,डॉ शिवशंकर सिंह,डॉ विकाश सिंह,डॉ नवीन सिंह,डॉ एस सी अस्थाना,डॉ रमाशंकर मिश्र, डॉ अनिल कुमार सिंह डॉ विकाश सिंह ने मरीजों का उपचार किया।कार्यक्रम में अभय सिंह, सन्तोष पांडे, शैलेंद्र सिंह बबलू,ओम प्रकाश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, हवलदार सिंह,स्वप्निल सिंह मोनू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में शाखा मंत्री दल सिंगार सिंह ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।