पुलिस ने जिले के माहौल बिगाड़ने वाले 14 नामजद व 125 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर- सीएए व एनआरसी को लेकर आज जौनपुर जिले में उपद्रवियों ने जिले की फिजा खराब करने की प्रयास किया लेकिन जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने बड़ी ही सूझ बूझ से विरोध प्रदर्शन व बवाल को बढ़ने से रोक दिया, दोनों अधिकारियों ने जिले की गंगा जमुनी के मिशाल को आज भी कायम रखा,इस कामयाबी में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह,शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय,इंस्पेक्टर लाइनबाजार संजीव मिश्रा,महिला थानाध्यक्ष तारावती सहित हजारों पुरुष व महिला सिपाहियों ने अहम भूमिका निभाई । बता दें कि आज नगर के सिटी कोतवालीजिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी आज जुमे की नमाज के बाद अटाला मस्जिद व बड़ी मस्जिद से हजारो की संख्या में वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने सड़क पर निकल कर सरकार विरोधी नारे,विरोध प्रदर्शन और आलमगंज में किया पथराव,सिटी कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने 14 नामजद और लगभग सवा सौ अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में किया गया मुकदमा दर्ज।