रामपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार में शनिवार को कैम्प लगाकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के बड़े बकायेदारों का रजिस्टेशन कर पांच लाख रुपये की वसूली की है।
जानकारी के अनुसार सधीरनगंज बाजार में विद्दुत विभाग के अधिकारी एसडीओ मड़ियाहूं संजय गुप्ता के मौजूदगी में क्षेत्र के 89 बड़े बकायेदारों ने रजिस्टेशन कराकर पहली किस्त जमा कर सरकार द्वारा चलाये गए ओटीएस योजना का लाभ उठाया। विभाग ने कैम्प में पांच लाख रुपये की वसूली की इस अवसर पर विभाग के जेई रामनारायण यादव ,महमूद आलम,सूरज सोनी,श्रवण यादव,पप्पू पाठक,आशुतोष मिश्र (सिंटू) रहे।