सांसद श्याम सिंह यादव ने क्षेत्र में भृमण कर समस्याएं सुनी
रिपोर्टर- अज़ीम सिद्दीकी
खेतासराय 20 दिसम्बर
शुक्रवार की दोपहर बसपा सांसद श्यामसिंह यादव ने क्षेत्र के आधादर्जन
गांवों का भृमण कर जनता की समस्याएं सुनी ।
बसपा सांसद श्री यादव ने क्षेत्रके इमरानगंज सबरहद बड़उर और
पाराकमाल शाहगंज आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।
पाराकमाल में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर आलम के आवास पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि इस सरकार को जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नही है देश की आर्थिक वृद्धि दर गिर रही है ।देश मे बेरोज़गारी बढ़ रही है ।सरकार देश मे एक वर्ग का ध्रुवीकरण कर अपनी कमियों को छिपाना चाहती है
ग्रामीणों ने खेतासराय स्थित रेलवे फाटक की समस्या व ट्रेनों का ठहराव टिकट आरक्षण की माँग किया तो सांसद ने सभी माँगों को शीघ्र ही समाधान करने का विश्वास दिलाया
इस अवसर पर मुख्य रूप से बसपा जोनल किवार्डीनेटर अमरजीत गौतम बसपा वरिष्ठ नेता खुर्शीद अहमद पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर आलम कमाल अहमद मो0 आदिल खान मो0 हम्मार आदि लोग मौजूद रहे।