रामनगर(जौनपुर) नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जूड़पुर गांव में पिछले कई दिनों से डायरिया का प्रकोप है। यहां गुरुवार /शुक्रवार की रात एक किशोर की डायरिया की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन अन्य डायरिया की चपेट में हैं। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जूड़पुर गांव में पिछले 5 दिनों से 3 दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में हैं। जिनका निजी अस्पतालों में जगह-जगह उपचार चल रहा है। गुरुवार/ शुक्रवार की रात जूड़पुर गांव निवासी सोनू दुबे के परिवार के 4 लोग डायरिया की चपेट में आ गए ।जिसमें बच्चूलाल दुबे 12 वर्ष, अमन दुबे ,मोनू दुबे ,मेघई दुबे शामिल हैं ।रात में सभी को उल्टी दस्त शुरू हुई, सभी को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में बच्चूलाल 12 वर्ष की मौत हो गई। ज्ञात हो कि पिछले 5 दिनों से गांव में डायरिया का प्रकोप है।स्वास्थ्य टीम गांव में जाकर अपनी खानापूर्ति कर वापस लौट आई।