law & order बनाये रखने के सहयोग के लिए की अपील।
जनपद में धारा 144 लागू, प्रशासन सतर्क।
खेतासराय(जौनपुर) 17 दिसम्बर:-* उत्तर – प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में एनआरसी बिल पास होने को लेकर जगह – जगह भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।
किसी प्रकार का कही से कोई चूक न होने पाएं जिससे समाज में हिंसा हो जाएं। शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने नगर के सम्भ्रांतजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शांति सौहार्द बनाएं रखने के लिए अपील किया।
मंगलवार की दोपहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सम्भ्रांतजनों के साथ बैठक किया। जिसमें थानाध्यक्ष ने जनपद में धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए कहा कि 4 से 5 लोगों को एक साथ इकठ्ठा होने पर उक्त धारा का उल्लंघन माना जायेगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। शांति में सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दे।।।
इस अवसर पर जादम्बा पांडेय शांति भूषण मिश्रा नवाब अहमद मनीष गुप्ता ग्राम प्रधान आनंद बरनवाल मो0 अरशद मतलूब अहमद बिन्देशरी साहू बलिहारी राजभर मो0 असलम मोनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।