जौनपुर। एनआरसी व कैब को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंंगलवार को जिले में भी अलर्ट रहा। जिलाधिकरी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दिनभर जिलेभर का भ्रमण कर हालात पर नजर रखी। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस भी भ्रमणशील रही तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
देशभर में एनआरसी व कैब को लेकर जगह-जगह चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। हालांकि इस लिहाज से जिले में कोई गतिविधि सामने नही आई तथा न ही पूर्व में किसी संगठन द्वारा आंदोलन की कोई घोषणा की गई थी। लिहाजा फिर भी सुबह से ही डीएम दिनेश कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया था। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के तैनात कर दिया गया था। ऐसे में पुलिस ने दिनभर थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा हालात का जायजा लिया। नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने गश्त की तथा लोगों से संपर्क किया। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की।