मछलीशहर,जौनपुर। अपर आयुक्त वाराणसी मंडल अजय कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 102 शिकाय पत्र आए, जिसमें 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
तहसील क्षेत्र के सजईंकला खुर्द गाँव निवासी वसीर अहमद का आरोप था कि आवारा पशुओं से फसलों के नष्ट होने की 20 नवम्बर को शिकायत की गई थी तो विकास खण्ड कार्यालय से आख्या आई कि नवीन हैण्ड पम्प लगाने का ब्लाक स्तर से कोई प्रावधान नहीं है। इसी प्रकार उक्त गाँव के शिव प्रकाश दूबे ने 12 नवम्बर को समाधान दिवस पर प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास की मांग की तो ब्लाक से आख्या आई कि विकास खण्ड के पांच गाँवों में गोशाला निर्माणाधीन है। पशुओं के पकड़ने का कार्य जारी है। इस तरह शिकायतों के निस्तारण से क्षुब्ध अपर आयुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर को चेतावनी दिया कि भविष्य में इसकी पुर्नरावृत्ति हुई तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने विभागों की शिकायतें साथ ले जाए और मौके पर जाकर निर्धारित अवधि में सावधानी पूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार सन्तोष कुमार सोनकर, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर राजन राय, खण्ड शिक्षाधिकारी शैल पति यादव सहित सभी विभागों में अधिकारी उपस्थित थे।