जौनपुर प्रदेश सरकार द्वारा लेखपालो के आंदोलन को देखते हुए एस्मा की घोषणा व धारा 144 लागू किये जाने के बाद भी जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के तीसरे दिन भी धरना देते लेखपाल ।
जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार की सुबह लेखपाल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार को उनके प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुला कर धरना समाप्त का निर्देश दिया । इस पर लेखपालो ने प्रदेश नेतृत्व का आह्वाहन की बात कह आंदोलन समाप्त न करने की कही ।जिसपर जिलाधिकारी ने करवाई का निर्देश दिया ।
उसके बाद भी लेखपाल आंदोलन पर अडिग रहे व मांग न माने जाने तक धरना जारी रहने आह्वाहन किया