कोटेदार की मनमानी को लेकर सड़क पर उतरे कादीपुरवासी
जौनपुर। कोटेदार द्वारा किये जा रहे जबर्दस्त धांधली को लेकर सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जिलाधिकारी के दरबार पहुंच गये। इस दौरान सभी ने एक स्वर से कहा कि उक्त कोटेदार मनमानी करते हुये जबर्दस्त धांधली करता है तथा विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाता है।उक्त मामला धर्मापुर विकास क्षेत्र के कादीपुर गांव का है जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये कहा कि कोटेदार गंगाराम द्वारा राशन की दुकान पर धांधली किया जा रहा है। विरोध करने पर राश्न कार्ड कटवाने की धमकी भी देता है। आरोप है कि प्रति कार्ड पर 2 किलो राशन कम देता है। साथ ही 34 किलो पर 30 किलो एवं 10 किलो पर 8 किलो राशन निकलता है। विरोध करने पर बोरी-झोला फेंकते हुये गाली-गलौज करता है जो मारपीट पर भी आमादा हो जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार कई बार सामूहिक रूप से व्यक्तिगत शिकायत किया गया तो कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लगभग 35 वर्षों से कोटे की दुकान चला रहा उक्त मनबढ़ व्यक्ति द्वारा किसी का कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसी को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया जिस पर उन्होंने जांचोपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
दिनेश यादव आर्मी एवं संजय अस्थाना के संयुक्त नेतृत्व में शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान कन्हैया लाल के अलावा नगीना गौतम, श्यामा देवी, जितेन्द्र सोनकर, रामबचन, राजपत सोनकर, नवनीत सोनकर, गीता देवी, मन्ती देवी, मंजू देवी, सितारा देवी, संगीता देवी, सावित्री देवी, उर्मिला, नीलम, कलावती, उषा, पूनम, राधिका, राजमनी, बेबी, नीलम, निर्मला, शीला, अनीता, गंगाजली, मुन्नी, मनीषा, गायत्री, पूजा, रम्पा, पुष्पा, आरती, महिमा चौबे, साधना, राम प्यारी, शर्मिला, दुखराजी, निशा, शिवाजी अस्थाना, पिण्टू, कैलाश, दयाराम, शीतला प्रसाद, बाल किशुन प्रजापति आदि प्रमुख रहे।