धर्मापुर ब्लाक के गजना में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। अधिकतर कुश्ती बराबरी पर ही छूटी।
जौनपुर के पहलवान संदीप ने गाजीपुर के लालू को और गाजीपुर के संजीव ने जौनपुर के विकास को चित किया।
गाजीपुर के संजीव व जौनपुर के महावीर, वाराणसी के रामजनम व गाजीपुर के विशाल, जौनपुर के निरंजन व वाराणसी के रामाशीष, गाजीपुर के अंकुर व जौनपुर के राजू, जौनपुर के रवि व गाजीपुर के विकास, गाजीपुर के विकास व जौनपुर के संदीप, वाराणसी के रंजीत व गाजीपुर के काजू के बीच कुश्ती बराबरी पर रही।
रेफरी तेजू पहलवान व सुभाष पहलवान रहे। संचालन महेंद्र सिंह ने किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और धर्मापुर प्रमुखपति अनिल सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। कुश्ती कमेटी की तरफ से लालमन पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेश राय, रामसम्हार यादव, अनिल यादव, ओमप्रकाश यादव, मो. जैद सिद्दीकी, मुन्नालाल यादव, दीपक, शक्ति सिंह आदि रहे।











