बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के बनकट गांव निवासी प्रधान पुत्र युवा समाजसेवी विवेक यादव की ओर से कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत से लगभग 300 जरुरतमंदों को बुलाया गया था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लकी यादव ने औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का कंबल बांटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी विवेक यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के गरीब जरूरतमंदों में कंबल वस्त्र वितरित कर लोगों का आशीर्वाद मिल रहा और मेरे जीवन का यह सुखद पल हैं। गरीबों में कंबल वितरण कर लोगो का आशीर्वाद मुझे और मेरे परिवार वालों को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामनरायण यादव ने किया। कार्यक्रम में डा. अजित यादव, बिंद्र प्रसाद यादव, जेई चंद्रमोहन यादव, चंद्रभान यादव, अच्छे लाल यादव कोटेदार, श्यामजी यादव, उमाशंकर यादव, बृजराज यादव, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।











