जौनपुर- शहीदों के सपनों का भारत बनाने के उद्देश्य के तहत गोरखपुर से साईकिल यात्रा शुरू करके विभिन्न जनपदों में जनजागरण अभियान के तहत दो हजार किमी से अधिक यात्रा करनें के लिए संकल्पित भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ता रघुवंश राय के द्वारा जनपद में दो दिवसीय प्रवास के दौरान पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनन्दन करनें के पश्चात विभिन्न शहीदों के स्मारकों पर संगोष्ठी करके नेता सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित करनें के साथ आजादी के बलिदानियों को शहीद का दर्जा देनें जैसे अनेकों मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार तक पहुंचानें के लिए मांग किया गया।श्री रघुवंश राय के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया की प्रत्येक परिवार में ऐसा माहौल बनानें की आवश्यकता है जहाँ बचपन से ही बच्चों के भीतर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों के प्रति सम्मान का भाव बन जाये।इस मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति अचल हरीमूर्ति,शशिभूषण,विकास श्रीवास्तव,एचपी मिश्रा,डा ध्रुवराज,शिवपूजन,कुलदीप, विकास यादव,रामजी सिंह,शियाराम वर्मा,रामसहाय,रामजगत पाल,इशनारायन सिंह,शेषनाथ सिंह,भानुचन्द,सालिकराम, सुभाषचंद्र और विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












