क्षतिग्रस्त सड़क ने ले ली एक और व्यक्ति की जान ।
रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचवल के पास आज सुबह 7:00 बजे मेन मार्ग पर रामपुर धनुहाँ से मोटरसाइकिल से भदोही की तरफ जा रहे 36 वर्षीय व्यक्ति की उसी दिशा में जा रही ट्रक ने रौंदते हुए भाग निकली। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है कि भाग रही ट्रक का नंबर नोट किया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार विनय कुमार उर्फ टमाटर दुबे पुत्र राजबली दुबे उम्र 36 वर्ष निवासी धनुहाँ रामपुर आज सुबह 7:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से अपनी बहन के यहां गोद भराई मे शामिल होने के लिए ग्राम चौरी थाना चौरी जिला भदोही को जा रहे ही रहे थे कि जौनपुर मिर्जापुर मार्ग के मध्य में पचवल के पास उसी दिशा में जा रही ट्रक ने क्षतिग्रस्त सड़क में रौदते हुए भाग निकली। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। पीछे जा रहे अन्य लोगों ने मृतक पहचान कर घर पर सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के 5 पुत्र प्रद्युम 12 वर्ष,अभय 9 वर्ष,शुभम 8 वर्ष तथा गोलू 4 वर्ष तथा दो पुत्री ज्योति 10 वर्ष, मोती 4 वर्ष की है।मृतक मुम्बई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता रहा है।वह 4 माह से घर पर आया हुआ था ।गांव वालों के अनुसार भाग रही ट्रक का नंबर नोट किया गया है। मृतक की पत्नी चाँदनी देवी व परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।











