जौनपुर। रजा डीएम शीया इण्टर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर विद्यालय में हुआ। शिविर में विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्काउट गाइड इंचार्ज सै. कुमैल हैदर द्वारा स्काउट की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
इस शिविर में विद्यालय प्रबंधक सै. नजमुल हसन नजमी द्वारा छात्र—छात्राओं से कहा कि स्काउट गाइड की समाज को सदैव आवश्यकता है इसलिए कि छात्र—छात्राएं सेवाभाव एवं लगन से इस कार्यक्रम में भाग लेते है और अनुशासन को अपने जीवन में धारण करते है। इस अवसर पर समाजसेवी एसएम मासूम विशिष्ट अतिथि के रूप में रहकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सै. अलमदार हुसैन नजर द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं छात्र—छात्राओं को अनुशासन में रहकर कार्य करने की नसीहत दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सै. जाकिर नसीम वास्ती, मो. रजा खां, मो. अब्बास, सै. अमीर अहमद जैदी, अगसर मेंहदी खां, डा. जमाल हैदर, एजाज मेंहदी, सै. जफर सईद आरिज, सै. वसी अहमद, मो. मारूफ, अशरफ हसन आदि उपस्थित रहे।