जौनपुर। हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक रेप के बाद पीड़िता को जलाने वाले आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किये जाने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। ऐसे जघन्य अपराधों में त्वरित कार्यवाई होनी चाहिए। उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट ओम प्रकाश सिंह द्वारा दिए गए साक्षात्कार में कही गयी। धुन्ध का फायदा उठाकर घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस से भागने की फिराक में थे। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाई बिल्कुल सही है। ऐसी घटनाऐं दुबारा ना हो इसलिए केंद्र सरकार इस पर सख़्त कानून को जमीनी स्तर पर भी अमलीजामा पहनाने जा रही है। इस तरह की कार्यवाई से पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस तरह की कार्यवाई पर अगर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है तो निश्चित तौर से वह इस मामले पर राजनीति कर रहा है। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रदेश में भी योगी सरकार इस तरह के मामलों में त्वरित कार्यवाई कर रही है। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है।