जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल रिवर व्यू के पास हुई मारपीट के मामले में पूर्व सांसद रमाकांत यादव समेत दर्जन भर समर्थकों पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। नगर के तारापुर निवासी मित्रसेन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 323 , 504 और 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तहरीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार लगभग 2 बजे वह अपनी बाइक से दुकान जा रहे थे। जब वह रिवर व्यू के समीप पहुंचे तो वहां लंबा जाम लगा हुआ था। अचानक पीछे से किसी ने बाइक पर डंडे से तेज प्रहार किया जिससे वह गिर पड़े। पीछे से पूर्व सांसद रमाकांत यादव के काफ़िले में आ रहे असलहों के साथ लैस समर्थकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। समर्थकों द्वारा उनके सीने ओर रायफल रखकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
देर रात घायल चित्रसेन सिंह द्वारा उपरोक्त मामले को लेकर कोतवाली थाने में तहरीर दी गयी जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम की विवेचना सिपाह चौकी प्रभारी संतोष पांडेय द्वारा की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांसद का काफिला जाम में फंसा हुआ था। बाइक किनारे करने को लेकर सांसद समर्थक उनसे कहासुनी करने लगे। बात इतनी आगे बढ़ गयी कि सांसद समर्थकों ने उनके साथ हाथापाई कर उनपर हमला कर दिया। मामला पूर्व सांसद से जुड़े होने के कारण अभी तक कोई गिरफ्तारी ना होने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है।