जौनपुर। 23वे दीक्षान्त समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 25 छात्र एवं 25 छात्राएं शामिल हुए इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवकली करन्जाकला, वीरबलपुर मड़ियाहूॅ, मंगदपुर करन्जाकला, खलीलपुर शाहगंज, उॅचगाॅव सुईथाकला के विद्यार्थी रहे। दीक्षान्त समारोह में पहली बार पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी राज्यपाल के विशेष अतिथि रहे। इसके संयोजक एन.एस.एसच समन्वयक राकेश यादव थे।