जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत दिवस आल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल को दिये गये आश्वासन पर जनपद के जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी बाबत जिलाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन भेजा। इसके पहले टीबी अस्पताल के पास बैठक हुई जहां श्री कुमार ने कहा कि जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली सम्बन्धी हमारे संगठन के मांग पत्र मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निवर्तमान परिवार कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने पिछले वर्ष के मई माह में ही प्रदेश शासन को पीआईपी के अन्तर्गत इस विषय पर प्रस्ताव पस्तुत करने की स्वीकृति दी थी। इस पर 26 जून 2019 को आदेश जारी हुआ जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से जन स्वास्थ्य रक्षकों की समस्त सूनाएं बीते 8 नवम्बर को शासन को प्रस्तुत हो गया। इसको गम्भीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र ही न्याय संगत निर्णय लेने का आश्वासन दिया जिसकी जानकारी होने पर एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर मो. रफीक, जय प्रकाश, लालता, रमेश कुमार, राम नेवार, लालता प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।