पटना. बिहार समेत पूरे देश में प्याज की कीमतों (Onion Price) में वृद्धि लगातार जारी है. खुदरा में प्याज का भाव जहां 80 से 90 रुपए तक जा पहुंचा है, वहीं थोक में भी प्याज की कीमतें काफी ज्यादा हैं. इस बीच पूरा विपक्ष प्याज की कीमत को लेकर अब सरकार को घरने लगा है. जेल में बंद लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू ने अपने अंदाज में प्याज की तुलना अनार से की है और एक साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को निशाना बनाया है. लालू ने लिखा है मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा…
भोजपुरी में किया ट्वीट
रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव ने ये प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से दी है. लालू का यह ट्वीट गंवई अंदाज और भोजपुरी भाषा में है. बिहार के बाजार में जहां प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है, वहीं पिछले कई दिनों से पटना समेत अन्य जिलों में बिस्कोमान की ओर से महज 35 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. लोगों की जरूरत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सस्ते दरों पर प्याज खरीदने के लिए इसके खरीदार लंबी-लंबी लाइनें लगा रहे हैं.