सुल्तानपुर-भारत के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का शुभ उद्घाटन सी.इन्दुमति(आई.ए.एस.)जिलाधिकारी ने फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर रिजनल बिजनेस मैनेजर गुरुप्रीत सिंह ने बताया यह तनिष्क के नेटवर्क का 288वां शोरूम है। आभूषण प्रेमियों के लिए तनिष्क के उत्कृष्ट पारम्परिक और आधुनिक गहने उपलब्ध करायेगा और उन्हे खरीददारी का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। तनिष्क इस अवसर पर खास ऑफर लेकर आए है,जिसमें ग्राहकों को हर 10 ग्राम सोने के गहनों या दस हजार के हीरे के गहनों की खरीद पर 0.2ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त दिया जाएगा। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर ले सकते है। तनिष्क,टाइटन की प्रतिष्ठा और टाटा ग्रुप के विश्वास के साथ ग्राहकों को उत्कृष्ट गहने प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। इस प्रतिष्ठान में अत्याधुनिक कैरेटमीटर भी मौजूद है,जो सोने की शुद्धता मापने की सबसे सुरक्षित तरीके की गारंटी देता है,साथ ही पुराने सोने का सबसे अच्छा एक्सचेंज मूल्य भी उपलब्ध कराता है।
इसके अलावा तनिष्क के पास अनोखी आभूषण खरीद योजना गोल्ड हार्वेस्ट भी है। जो ग्राहकों को अतिरिक्त फायदा के साथ आभूषण खरीदने की योजना बनाने में मदद करता है।
एरिया बिजनेस मैनेजर सुमित जी ने बताया टाटा ग्रुप की तनिष्क ज्वेलरी अपने विशिष्ट डिजाइन्स और गारंटी युक्त प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ बेजोड़ कारीगरी की मिसाल है,समूचे देश में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के रूप में तनिष्क ने अपनी शानदार पहचान बनायी है। जो भारतीय नारी की आकांक्षाओं को पहचानता है।
तनिष्क प्रतिष्ठान के निदेशक विनोद गुप्ता/वत्सल गुप्ता ने बताया यहां तनिष्क शोरूम खुलने से अब ग्राहको को महानगरों में जाकर खरीददारी करनी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।हम ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरेगें उन्हें महानगरों जैसी सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है।
आगंतुकों का स्वागत विक्रम कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर आलोक आर्या, आशीष, परमजीत,प्रमोद तिवारी,संतोष,अर्चना,हर्ष,आयुषि,लालजी अग्रहरि, आदि











