सिकरारा।
क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार और पर्यावरण सरक्षण के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी बातों को रखा।बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा ने कहा कि इस दीपावली हम सभी स्वदेशी सामानों की ही खरीदी करेंगे ,स्वदेशी सामानों के खरीद से देश की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलती है ,साथ ही साथ इस दीपावली हम सभी छात्र छात्राए पटाखों को नही जलायेंगे क्यो की पटाखों के उपयोग से निकलने वाले धुँए से पर्यावरण को काफी क्षति होती है और शांश लेने में दिक्कत होने लगती है।छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0सीमा सिंह ने। कहा कि चीन आज भारत मे अपने उत्पाद बेचता है। बावजूद इसके वह विश्व स्तर पर हर मौके पर भारत का विरोध करता है।लिहाजा चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार किया जाएगा ।साथ ही साथ उन्होंने छात्र छात्राओ से अपील किया कि इस दीपावली सभी पटाखों का उपयोग न करते हुए पर्यावरण को भी सुरक्षित करने का कार्य करे । गोष्ठी में डॉ0अखिलेश सिंह, डॉ0सुधाकर सिंह,डॉ0नीतू सिंह ,डॉ0संजय सिंह,डॉ0इंदुमती यादव,डॉ0आकांक्षा यादव,डॉ0मधुबाला मिश्रा,डॉ0लाल चंद्र मौर्य,डॉ0महेश मौर्य, डॉ0सतीश कुमार,विश्वम्भर नाथ सिंह,मनोज कुमार,जयशंकर तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संचालक डॉ0विजय बहादुर सिंह व संचालक डॉ0 आनन्द कुमार सिंह ने किया।