जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में गत दिवस हुई जबरदस्त बरसात के चलते दो सौ से अधिक परिवार का आशियाना गिरने से लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो गये हैं। स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा दैवीय आपदा में गिरे आशियाना की सूची तैयार कर रहा है जिससे पीड़ितों को सरकार की तरफ से शीघ्र ही सरकारी सहायता मुहैया करायी जा सके। गौरतलब हो कि पिछले दिनों क्षेत्र में कई दिनों तक रूक-रूककर भारी बरसात होने से तहसील क्षेत्र के आजो गांव निवासी माताफेर का रिहायशी मकान गिरने से उसमें रखा खाद्यान्न सहित सब कुछ नष्ट हो गया। ऐसे में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आकर किसी तरह से अपना जीवन बिताने को मजबूर है। पीड़ित द्वारा हल्का लेखपाल को घटना से अवगत कराया गया जिसके बाद भी लेखपाल गांव में नहीं पहुंचा। इसी प्रकार बेरमाव गांव निवासी राजेश, भरहूपुर की शकुंतला, कोतांव निवासी फुलमत्ती देवी, बाबूपुर निवासी रामराज, लक्ष्मण, सकरा निवासी जड़ावती, मटियाही निवासी विनय, बेर्रा निवासी मीरा देवी, कान्हापुर निवासी चैतू, कोठारी गांव निवासी सेवा लाल सहित 212 लोगों का आशियाना गिरने की रिपोर्ट हल्का लेखपालों द्वारा तहसील में भेजी गयी है। दैवीय आपदा में गिरे आशियाना स्वामियों को सरकारी सहायता के रूप में कच्चे मकान स्वामियों को 3200 एवं पक्के मकान स्वामियो को 5200 रूपया मुहैया करायी जा रहा है। इस दौरान दैवीय आपदा में गिरे मकान स्वामियों के खाते में 1.35 लाख रूपया भेज दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार संतोष सोनकर ने कहा कि बरसात के चलते दैवीय आपदा में गिरे मकानों की सूची तैयार की जा रही है। पीड़ितों के खाते में तत्काल आर्थिक सहायता भेज दी जायेगी।