जौनपुर में एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकारिता के क्षेत्र में और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक क्षेत्र में भाई युवा समाजसेवी कौशल सिंह कौशिक को ढेर सारी शुभकामनाएं सहयोग फाउंडेशन का जौनपुर में एक नाम अलग रोशन करने वाले जो कि असहाय और गरीबों की निर्धन लोगों की जिनकी आवाज सही लोगों तक नहीं पहुंच पाती उनकी आवाज अपनी कलम से लिख कर सही दिशा में ले जाने वाले भाई को ढेर सारी शुभकामनाएं और आपका जीवन स्वस्थ एवं मस्त एवं खुशहाल रहें यही ईश्वर से प्रार्थना है जहां रहो नाम रोशन करो एक अलग पहचान बनाओ जन्मदिवस की बधाई देने वालो में ऋषि प्रकाश सिंह,अंशुमान मोनू,रणंजय सिंह,मोंटी सहित आदि लोगो ने भी दी।











