हिंदी कॉम अवधी फिल्म की मुहूर्त पर सांसद ने किया
उद्घाटन
बदलापुर जौनपुर
मछलीशहर तहसील अंतर्गत रिया रॉयल होटल में एक फिल्म के मुहूर्त का मछली शहर सांसद बी0पी0सरोज ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, के तत्वावधान में बन रही फिल्म के निर्देशक वीरेंद्र दुबे “ने कहा कि यह पिक्चर समाज को आइना दिखाएगी वहीं निर्मात्री रामा देवी के साथ सह निर्माता एल0बी0यादव तथा सुरेंद्र यादव का कहना है कि फिल्म के माध्यम से ही लोगों में जागरूकता होती है। हिंदी कॉम अवधी फिल्म के कलाकार गुड्डू यादव, संजय वर्मा,अरविन्द अकेला मौजूद रहे।फिल्म मुहूर्त पर कार्यक्रम में अरविन्द वर्मा,स्वप्निल सिंह मोनू,मनीष सुधाकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।











