गोरख के भक्ति जागरण गीतों पर झूमे लोग
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के में भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गोरख के भक्ति गीतों पर लोगों ने जमकर झूमा।देवी गीतो पर भक्तों के जयकारे से पंडाल गुंज उठा था ।
मल्हनी बाजार ( गुलालपुर) में भक्ति जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन का शुभारंभ उभरते कलाकार गोरख यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गोरख यादव भक्ति एवं देवी गीत ” माई के भजनिया गावै दुनिया ” और पचरा ” निमिया के डार मैया” गीत पर सभी लोगों को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा “ललनवा तू देहलू माताजी” पर लोगों ने खूब जमकर जय कारे लगाए। कार्यक्रम में भक्ति गीतों से माहौल को खुशनुमा और भक्तिमय कर दिया । इस रंगारंग प्रस्तुति पर गोरख ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी ।इस अवसर पर योगेश सिंह ,योग कुमार, जयहिंद पाठक, गुड्डू यादव, श्रवण, दिलीप सिंह, सुरेंद्र मौर्य , पवन गुप्ता मौजूद रहे।