मुंबई. कौन बनेगा कराड़पति ( Kaun Banega Crorepati) के 11वें सीजन (KBC Season 11) के बुधवार के एपिसोड में महाराष्ट्र की माधुरी का सफर महज 3.20 लाख रुपये पर खत्म हो गया है. हालांकि एक बार को वो 12.50 जीत चुकी थीं. लेकिन 25 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर वो नीचे गिर गईं. उनके बाहर होने पर खुद अमिताभ बच्चन को भी दुख हुआ. अमिताभ ने कहा भी कि उन्हें काफी दुख है.
इस सवाल पर बाहर हुईं माधुरी
सवालः शनि ग्रह का वायुमंडल मुख्य रुप से किस गैस से बना है?
जवाब: हाइड्रोजन
लेकिन माधुरी ने इसका जवाब मिथेन को चुना था. इसके चलते वो बाहर हुईं.
सवालः ब्रह्मांड पुराण के अनुसार भगवान गणेश के टूटे हुए दांत के लिए इनमें से कौन जिम्मेदार है?
जवाबः परशुराम
सवालः कौन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के हेड थे जिन्होंने शरद पवार के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापान की?
जवाबः पीए संगमा
सवालः ज्ञानपीठ पुरुस्कार पाने वाले लेखक कौन हैं?
जवाबः अमिताभ घोष
सवालः इनमें से किस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने नहीं किया है?
जवाबः मिशन कश्मीर
सवालः इनमें से किस पक्षी के प्रजाति के अंडे सबस छोटे होते हैं?
जवाबः हमिंगबर्ड
सवालः 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम की मेजबानी कौन करेगा?
जवाबः पेरिस
सवालः न्यूटन इनमें से किस भौतिक राशि की SI इकाई है?
जवाबः बल
सवालः महाभारत में गुरु द्रोणा के पुत्र कौन थे?
जवाबः अश्वत्थामा
3000 के लिए आया शोले फिल्म का सवाल
सवालः फिल्म शोले में इनमें से कौन सी जोड़ी सही है?
जवाबः असरानी- जेलर
बीजू खोटे को अमिताभ ने केबीसी के मंच से दी श्रद्धांजलि
इस सवाल के बाद अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता बीजू खोटे को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ‘शोले’ फिल्म में कालिया का किरदार निभाया था.
सवालः बैंक से पैसे निकालने का विवरण आपको कहां मिलेगा?
जवाबः पासबुक
वालः इनमें से क्या एक पारंपरिक समूह खेल है?
जवाबः Musical Chair