एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह वो फैमिली से लड़-झगड़ कर एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आईं और किस तरह शुरुआती दौर में उन्होंने परफ्यूम बेचकर गुजारा किया. मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की जिंदगी बाहर से जिदगी ग्लैमरस और खुशनुमा दिखती है, कई बार वैसी होती नहीं है. इस ग्लैमर की दुनिया तक पहुंचने का रास्ता कई बार इतना मुश्किल होता है कि खुद की भी हिम्मत जवाब दे जाती है. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि एक मुस्लिम परिवार से आने की वजह से उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अंजुम ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर चैलेंज को स्वीकारा और जीत हासिल की.

उन्होंने बताया कि जबतक वो टीनएज में नहीं पहुंची थीं, तब तक उन्होंने टीवी भी नहीं देखा था. उन्होंने कहा ‘मेरी फैमिली काफी सख्त और रूढ़ीवादी है’. उन्होंने बताया कि जब वो 9 साल की थीं तो उनके पिता घर में टीवी लेकर आए. इस बात पर उनके दादा जी बेहद नाराज हुए और उन्होंने घर आना बंद कर दिया. अंजुम ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने एक स्टोर के सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया और परफ्यूम भी बेचे. काफी समय बाद उन्हें आखिरकार पहला मॉडलिंग एसाइनमेंट मिला, जो एक बिकिनी फोटोशूट था. इस फोटोशूट के चलते उनके घरवालों ने करीब एक साल तक उनसे बात नहीं की थी. वहीं जब वो छोटे पर्दे पर पहुंचीं तब जाकर उनके परिवालों ने बात करनी शुरू की. अंजुम बताती हैं कि अब सब ठीक है, मेरी मैं तो मेरे साथ ही रहती हैं.